The food which is not digested or which is waste in our body. He takes our body out. But have you ever wondered what will happen if the body's ability to remove waste material becomes loose? In this situation your creatinine level increases. Which can become a serious situation. First of all you need to know what is creatinine? Actually it is a type of waste which is usually made in the body due to the breakdown of muscles. This produces energy. Due to which your ability to workout improves.About 2% of your body's creatinine is transferred to your kidneys and your kidneys take it out. If your urination is decreasing, then you may have accumulated high creatinine levels. However, the creatinine level depends on your age and gender and your body size.
हमारे शरीर में जो खाना पच नहीं पाता है या जो अपशिष्ट (Waist) होता है। वह हमारा शरीर बाहर निकाल देता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर शरीर का अपशिष्ट (Waist) पदार्थ बाहर निकालने की क्षमता ढीली पड़ जाए तो क्या होगा? इस स्थिति में आपके क्रिएटिनिन लेवल (Creatinine Level) बढ़ जाते हैं। जो कि एक गंभीर स्थिति बन सकती है। पहले तो आपका यह जानना जरूरी है कि क्रिएटिनिन होता क्या है? दरअसल यह एक प्रकार का अपशिष्ट होता है जो कि आमतौर पर मांसपेशियों की टूट-फूट से शरीर में बनता है। इससे ऊर्जा का उत्पादन होता है। जिससे आपकी कसरत करने की क्षमता बेहतर होती है। आपके शरीर का लगभग 2% क्रिएटिनिन आपकी किडनियों तक ट्रांसफर होता है और आपकी किडनी इसे बाहर निकाल देती हैं। अगर आपका यूरिनेशन कम हो रहा है तो हो सकता है हाई क्रिएटिनिन लेवल जमा हो गए हों।हालांकि क्रिएटिनिन लेवल (Creatinine Level) आपकी आयु और लिंग और आपके शरीर के साइज पर निर्भर करता है।
#CreatinineLevelsHigh